दमोह- जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शहर कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, वरिष्ठ कांग्रेसजन विभागों एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने शिवशक्ति मंदिर, पथरिया फाटक के पास दलित बस्ती पहुंचकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनु मिश्रा, विधायक अजय टंडन ने साफ सफाई करके स्वाच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर हीरालाल जाटव, अमर बाल्मीकि मनीष बाबा, अजय जाटव, राहुल ने भी सफाई अभियान में अपना सहयोग दिया। उसके बाद जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राजपूत की अगुवाई में घंटाघर स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष कांग्रेसजनों ने रघुपति राघव राजाराम का भजन गाकर अहिंसा के पुजारी का स्मरण किया। इस दौरान सीतश जैन, संजय चौरसिया, ललित नायक, राजेश तिवारी, प्रजु यशोधरन, बबलू भट्ट, यशपाल ठाकुर, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, विजय मिश्रा, शमीम कुरैशी, आशीष पटेल, की उपस्थिति रही।
तत्पश्चात् जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित विचार संगोष्ठी में विधायक अजय टंडन ने कहा कि आज पूरा देश गांधीमय है हम गौरान्वित है कि हमें बापू शास्त्री एवं उनके स्वतंत्रता सेनानिया के देश में जन्म लिया। मनु मिश्रा ने कहा कि आज के युवा को देश के महान सपूतों क्रांतिकारियों समाजसेवियों से प्रेरणा लेना चाहिये इस अवसर पर विक्रम ठाकुर, हेमराज अमर सींग, विजय मिश्रा, बृजेश पटेल, अनिल जैन, आयुष दुबे, जया ठाकुर, रमेश राठौर, मिक्की चंदेल सहित सैकड़ों कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही।