मुझे गाली दी और लात मारी गई: वार्ड बॉय
भीड़ थी, बचाव में कुछ हो गया होगा: ड्यूटी डॉक्टर
दमोह: व्यवस्था और अव्यवस्था के बीच तालमेल बिठाने वाला शहर का जिला अस्पताल पुनः चर्चा में तब आया जब एक वार्ड बॉय ने आरोप लगाया है कि ड्यूटी डॉक्टर द्वारा मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गन्दी गाली दीं व लात मारी गई, जिसकी शिकायत करने जब वार्ड बॉय थाने गया तो उसे वहीं पर बिठाए रखा व काफी समय बाद सादे कागज पर सिर्फ आवेदन लिया गया, जिससे दुखित होकर अब सभी वार्ड बॉय उच्च अधिकारियों और मानव अधिकार आयोग की ओर रुख करेंगे व खुद के साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज करवाएंगे
जब इस घटना के संबंध में ड्यूटी डॉक्टर एस जैन से पूंछा गया तो उनका कहना है कि उसी समय एक सीरियस मरीज आया था पर ड्यूटी पर तैनात तीनों वार्ड बॉय की नहीं थे, उसी समय भीड़ बहुत थी बड़ी मुश्किल से मरीज़ को रिवाइज किया और केजुअल्टी में शिफ्ट किया, जब इन तीनों वार्ड बॉय से देर से आने का कारन पूछा तो विलम्ब का तो बदतमीजी व झूमाझटकी हुई, भीड़ बहुत थी बचाव में कुछ हो गया होगा।
यह भी पढ़े-:शिवराज के इस मंत्री ने लिखा सूचना एवं प्रसारण मंत्री को पत्र, ‘तांडव’ वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग
वहीं वार्ड बॉय रोहित का कहना है कि अधिकारी ने बिलकुल भी कॉपरेट नहीं किया मेरी छोटी बच्ची है उसे संभालने के कारण मात्र 10 मिनट देरी हुई, रिकार्ड चैक कर लें पर इन्होंने कुछ न सुना और गाली दी और लात मारी, अपने साथ हुए इस दुर्व्यवहार औऱ हक के लिये अधिकारियों और मानव अधिकार आयोग को सूचित किया जायगा।