Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यक्राइमग्रामीण भारतघटनाक्रमप्रादेशिकराजधानी

जिला अस्पताल में वार्ड बॉय और डॉक्टर के बीच हुआ विवाद

nishpakshsamachar.com

मुझे गाली दी और लात मारी गई: वार्ड बॉय

भीड़ थी, बचाव में कुछ हो गया होगा: ड्यूटी डॉक्टर

दमोह: व्यवस्था और अव्यवस्था के बीच तालमेल बिठाने वाला शहर का जिला अस्पताल पुनः चर्चा में तब आया जब एक वार्ड बॉय ने आरोप लगाया है कि ड्यूटी डॉक्टर द्वारा मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गन्दी गाली दीं व लात मारी गई, जिसकी शिकायत करने जब वार्ड बॉय थाने गया तो उसे वहीं पर बिठाए रखा व काफी समय बाद सादे कागज पर सिर्फ आवेदन लिया गया, जिससे दुखित होकर अब सभी वार्ड बॉय उच्च अधिकारियों और मानव अधिकार आयोग की ओर रुख करेंगे व खुद के साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज करवाएंगे

nishpaksh samachar
सादे कागज पर लिया आवेदन

जब इस घटना के संबंध में ड्यूटी डॉक्टर एस जैन से पूंछा गया तो उनका कहना है कि उसी समय एक सीरियस मरीज आया था पर ड्यूटी पर तैनात तीनों वार्ड बॉय की नहीं थे, उसी समय भीड़ बहुत थी बड़ी मुश्किल से मरीज़ को रिवाइज किया और केजुअल्टी में शिफ्ट किया, जब इन तीनों वार्ड बॉय से देर से आने का कारन पूछा तो  विलम्ब का तो बदतमीजी व झूमाझटकी हुई, भीड़ बहुत थी बचाव में कुछ हो गया होगा।

यह भी पढ़े-:शिवराज के इस मंत्री ने लिखा सूचना एवं प्रसारण मंत्री को पत्र, ‘तांडव’ वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग

वहीं वार्ड बॉय रोहित का कहना है कि अधिकारी ने बिलकुल भी कॉपरेट नहीं किया मेरी छोटी बच्ची है उसे संभालने के कारण मात्र 10 मिनट देरी हुई, रिकार्ड चैक कर लें पर इन्होंने कुछ न सुना और गाली दी और लात मारी, अपने साथ हुए इस दुर्व्यवहार औऱ हक के लिये अधिकारियों और मानव अधिकार आयोग को सूचित किया जायगा।

Related posts

मामूली विवाद में युवक की हत्या, क्षेत्र में तनाव

Nishpaksh

उपचुनाव से पहले दमोह में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम

Nishpaksh

उप राष्ट्रपति ने रक्षा राज्य मंत्री को सिकंदराबाद छावनी क्षेत्र में बंद सड़कों का निरीक्षण करने का सुझाव दिया

Nishpaksh

Leave a Comment