दमोह- प्रमुख समाज सेवी संस्था आधारशिला संस्थान में देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर 15 अगस्त 2021 को प्रातः 8 बजे संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री हैरिस वाल्टर्स के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम गरिमामय रूप से संपन्न हुआ।
साथ ही आधारशिला संस्थान के आयाम मारूताल स्थित बाल भवन में प्रातः 7:30 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम श्रीमती विनी वाल्टर्स के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इसी तरह से आधारशिला संस्थान द्वारा संचालित मिशन अस्पताल में ध्वजारोहण वरिष्ठ सर्जरी विशेषज्ञ डॉ ए.के. तिवारी के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
वही सभी अतिथियों द्वारा अपने अपने विचारो से उपस्थित जन को संबोधित किया। संस्था के उपस्थित सदस्यों के द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया।