Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यग्रामीण भारतघटनाक्रमप्रादेशिक

धान उपार्जन के मामले में समिति प्रबंधक सहित तीन के विरूद्ध एफआईआर

nishpaksh samachar

जबलपुर – पाटन तहसील के ग्राम सिमरा में बिना अनुमति के अवैध रूप से धान उपार्जन केन्द्र का संचालन करने के मामले में वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति नुनसर के प्रबंधक, लिपिक और कम्प्यूटर ऑपरेटर के विरूद्ध पाटन थाने में आज एफआईआर दर्ज करा दी गई है। इस मामले में इन तीनों को निलंबित भी कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि अवैध रूप से संचालित इस धान उपार्जन केन्द्र की जानकारी तब सामने आई थी जब संयुक्त कलेक्टर नम:शिवाय अरजरिया एवं उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारी 29 दिसंबर को धान उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान यहां पहुंचे थे। प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक सुधीर दुबे के मुताबिक यह खरीदी केन्द्र गणपति वेयर हाउस पर संचालित किया जा रहा था, जबकि इसे खरीदी केन्द्र बनाया ही नहीं गया था।

यह भी पढ़ें -: 15 दिन के लिए चिकन दुकाने बंद, कलेक्टर ने दिए नपा को निर्देश 

अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से संचालित इस खरीदी केन्द्र पर कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रयाग पांडे एवं लिपिक प्रदीप दीक्षित को किसानों से धान की खरीदी करते पाया गया था। यहां कृषकों से करीब 26 हजार क्विंटल धान खरीदी कर वेयर हाउस में रखी भी जा चुकी थी। इस धान की किसानों को न तो पर्ची दी गई थी और न ही उन्हें भुगतान प्राप्त हुआ था।

इस धान उपार्जन केन्द्र का संचालन वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक गंधर्व सिंह द्वारा किया जा रहा था। प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा दिये गये निर्देशानुसार समिति प्रबंधक गंधर्व सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रयाग पांडे एवं लिपिक राहुल दीक्षित के विरूद्ध जिला विपणन अधिकारी द्वारा आज पाटन पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जबकि इस मामले में इन तीनों को उपायुक्त सहकारिता द्वारा निलंबित किया गया है।

Related posts

तानाशाही तरीके से किसानों पर थोपा गया बिल सरकार शीघ्र वापिस ले – कांग्रेस

Nishpaksh

नगरीय निकाय चुनाव: पार्षद पद के उम्मीदवार को भी देना होगा चुनावी खर्च का ब्योरा

Nishpaksh

यूबीआई” यूनाइटेड बाय इंक द्वारा “सृजन संगम” कार्यक्रम का आयोजन

Admin

Leave a Comment