Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यक्राइमग्रामीण भारतताज़ा खबरनारद की नज़रप्रादेशिक

पंतजलि का घी निकला मिथ्याछाप, 60 हजार रूपये का जुर्माना

Nishpaksh Samachar

दमोह – स्वदेशी के नाम पर देश भर में बिकने वाले पतंजलि उत्पादों पर सवाल खड़े होते रहे हैं, पूर्व में गुणवत्ता और एक्सपायरी डेट के मामले में पतंजलि के उत्पाद कटघरे में आते रहे हैं। अब पतंजलि के गाय का घी भी मिथ्याछाप पाया गया है। यानि जो बाते उस उत्पाद के बारे में बताई जाती है वो गुणवत्ता उसमें नहीं है।

यह खुलासा बीते दिनो राज्य प्रयोगशाला से आई एक रिपोर्ट में किया गया है। अब पंतजलि गाय का घी के विक्रेताओं पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 52 के तहत कार्रवाई की जाएगी। अपर कलेक्टर एवं निर्णय अधिकारी नाथूराम गौड़ ने 4 अनावेदकों पर 60 हजार रूपये अर्थदंड अधिरोपित किया है।

Read also – मिठाइयों की दुकानों का औचक निरीक्षण, आप घर पर ही चेक कर सकते हैं खोवा की शुद्धता

अपर कलेक्टर ने अनावेदक श्याम सुंदर माखीजा पिता किशन चंद माखीजा प्रो. किशन ट्रेडर्स, बाराद्वारी दमोह, मेसर्स सेठ प्यारेलाल एंड संस बकौली चौक दमोह, मेसर्स मां कृपा इंटरप्राईजेस, जयराज वर्धन वेयर हाउस, पुरैना चौराहा, खिरियाकलां जबलपुर तथा मेसर्स पंतजलि आयुर्वेद लिमिटेड युनिट-5 गेट नं. 05, अहमदनगर, औरंगाबाद रोड, कढ़ता फाटा, तहसील नेवासा, जिला अहमदनगर महाराष्ट्र सभी पर अलग-अलग, 15-15 हजार रूपये का अर्थदंड अधिरोपित किया है।

Read also – श्री कस्तूरी फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट से 26 हज़ार रुपये की खाद्य सामग्री के जब्त

अपर कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि अधिरोपित शास्ति की राशि चालान द्वारा शीर्ष 0210-चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य 04 लोक स्वास्थ्य 104 शुल्क एवं दण्ड आदि 05 खाद्य  एवं औषधि नियंत्रण में जमा कराकर चालान की एक प्रति अपर कलेक्टर एवं न्याय निर्णयन अधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत करें। क्रय की गई सामग्री को अपील अवधि पश्चात विनष्टिकरण किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। अधिरोपित शास्ति की राशि 15 दिवस में जमा किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। नियत समयावधि में राशि जमा नहीं किये जाने पर अधिनियम की धारा 96 के तहत भू-राजस्व की बकाया की भांति बसूल की जायेगी।

Related posts

वायरल विडिओ से पुलिस पहुंची गांजे के बगीचा तक, बीट गार्ड ने सरकारी बंगले के पीछे लगा रखे थे बड़े-बड़े पेड़

Nishpaksh

एम एच संस्था ने एक हजार पौधों का किया रोपण

Nishpaksh

राष्ट्रपति को जबेरा आने का न्यौता

Nishpaksh

Leave a Comment