दमोह- देव श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में चल रहे ग्यारह दिवसीय लघु रुद्रात्मक अभिषेक का आज हवन पूजन के साथ समापन हो गया मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक पंडित रामकृपाल पाठक ने बताया कि विश्व कल्याण के निमित्त एकादश दिवसीय लघु रुद्रात्मक अनुष्ठान का आयोजन मंदिर ट्रस्ट कमेटी के द्वारा मंदिर परिसर में किया गया था.
जिसका 15 अगस्त को समापन हुआ जिसमें मुख्य यजमान मंदिर ट्रस्ट के अनुराग श्रीवास्तव, उमा प्रसाद असाटी के साथ रचना सिंह लोधी, वरिष्ठ पत्रकार पंडित सुनील गौतम रहे। आज सोमवार 16 अगस्त को हवन पूजन के साथ अनुष्ठान की मुख्य यजमान ट्रस्ट के भरत पाठक के कर कमलो से पूर्णाहुति संपन्न हुई। मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष सुरेश मेहता के द्वारा समस्त सहयोगी विद्वान एवं भक्तो का आभार व्यक्त किया गया।