



दमोह : जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय के तहसील ग्राउण्ड पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ध्वजारोहण किया।

प्रभारी मंत्री राजपूत ने खुली सफेद जीप में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक और परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक संजय सूर्यवंशी के साथ परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सशस्त्र बलों की टुकड़ियों ने तीन चक्रों में हर्ष फायर किये।
समारोह में सशस्त्र और निशस्त्र दलों की टुकड़ियों ने कदमताल करते हुये मार्च पास्ट किया। इसमें विशेष पुलिस बल, सशस्त्र पुलिस बल, पुलिस बल महिला, जिला पुलिस बल, होमगार्ड बल, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, स्काऊट दल, गाईड दल की टुकड़ियों ने भाग लिया।

जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये छात्राओं द्वारा मप्र गान तथा ईपीए जेपीबी की छात्राओं ने समूह गान गाया। केईएम मीडियम स्कूल हिण्डोरिया की छात्राओं ने वंदे् मातरम् गीत से साथ नृत्य की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया। तो वहीं इस मौके पर प्रभारी मंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती सविता गोविंद सिंह राजपूत, दमोह विधायक अजय टंडन, जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति रंजीता गौरव पटैल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनु मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष मंजू राय बीरेन्द्र राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.आलोक सोनवलकर, विपिन चौबे ने किया।