दमोह – फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के कार्य हेतु विधानसभा क्षेत्र 57 हटा के मतदान केन्द्र क्रमांक 187 हरपालपुरा के बीएलओ अंसार अहमद खान प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला हरपालपुर द्वारा नियुक्ति आदेश लेने से इंकार करने से तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पटेरा के प्रतिवेदन पर जिला निर्वाचन अधिकारी एस.कृष्ण चैतन्य के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या त्रिपाठी ने मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1665 एवं लोक प्रतिनिधित्व नियम 1950 का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुये कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जारी आदेश में कहा गया है कारण बतायें कि इस प्रकार की लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के कारण क्यों न आपके विरूद्ध मप्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील)-1966 के तहत दंडित किये जाने हेतु कार्यवाही की जाये, तत्संबंध में अपना उत्तर नोटिस प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत किया जाये। समयावधि में उत्तर प्राप्त नहीं होने की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।