देश भक्ति राष्ट्र निर्माण विषय पर रखिए युवाओं ने अपनी बात
दमोह – नेहरू युवा केंद्र जिला दमोह (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के निर्देशानुसार शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में विकासखंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक दमोह शुभम पटैल द्वारा किया गया. जिसमें युवाओं ने देशभक्ति-राष्ट्र निर्माण विषय के अंतर्गत सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास एवं सबका प्रयास पर अपनी बात रखी. विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थानपर रहे बलराम पटैल, द्वितीय स्थान पर रही कु.राशि ढगट एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया बृजेश सिंह परिहार ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को पूर्व निर्दलीय विधायक दमोह स्वर्गीय श्री आनंद श्रीवास्तव की स्मृति में पुरस्कार स्वरूप मेडल से सम्मानित किया गया.
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में विद्यालय प्रभारी प्राचार्य आर.पी. पटैल शिक्षक मनीष कुमार नेमा, आर के सोनी एवं राजेश गुप्ता की उपस्थिति रही .
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में दमोह जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भाजपा दीनदयाल मंडल के अध्यक्ष पवन तिवारी, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा, आलोक मुखरैया, जमुना चौबे, लोकेश रोहितास, कृष्णा पटैल सहित विद्यालय प्रबंधन एवं युवाओं की उपस्थिति रही.