Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यग्रामीण भारतघटनाक्रमप्रादेशिकराजनीति

शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए सेल्फी प्वाइंट

nishpaksh samachar

दमोह :-  पिछले दिनों सोशल मीडिया पर बड़े शहरों की तर्ज पर एक मांग उठ रही थी जिसमें युवाओं द्वारा लिखा जा रहा था कि शहर में दमोह के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएं जिसको नगरपालिका ने गंभीरता से लेते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत शहर साफ स्वच्छ सुंदर दिखने हेतु एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु शहर के विभिन्न स्थानों पर हमाओ दमोह (बुन्देलखण्डी शब्द) एवं आई लव दमोह के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। सेल्फी प्वाइंट नगर के सर्किट हाउस बेलाताल, दीनदयाल पार्क, नेहरू पार्क में बनकर तैयार हो गए है, 2 स्थान और तय किए गए हैं जिनमें सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने हैं। बस स्टैंड चौराहा एवं मानस भवन नगर पालिका के कार्य की नगरवासी सराहना कर रहे हैं।

            मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशीकांत शुक्ला ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 का कार्य चल रहा है। सभी नगरवासी स्वच्छता सर्वेक्षण में सहयोग करें। शहर को नंबर वन बनाने में सहयोग करें। घर का कचरा पहले अपने घर के डस्टबिन में उसके बाद कचरा गाड़ी मे डालें।

            सेल्फी प्वाइंट बनाने का हमारा उद्देश्य स्वच्छ सुंदर वातावरण में शहर के नागरिक उस स्थान पर पहुंचे सेल्फी क्लिक करें एवं सोशल मीडिया पर अपलोड करें।

Related posts

अब रेमडेसिविर इंजेक्शन के दाम अस्पताल, नर्सिंग होम, दुकान के बाहर चस्पा करने होंगे

Nishpaksh

रूखी और बेजान त्वचा पर रौनक लाने के लिए चेहरे पर इन चीजों का करें इस्तेमाल

Admin

बधाई इंदौर, आम जनता, जनप्रतिनिधि और सभी संस्थाओं को मेरी शुभकामनाएं- मुख्यमंत्री चौहान

Nishpaksh

Leave a Comment