दमोह – अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तेन्दूखेड़ा अंजली द्विवेदी और डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी के साथ जिला प्रबंधक म.प्र.स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पो. दमोह एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से मेसर्स आदिनाथ राईस मिल तेन्दूखेड़ा की जांच गत दिवस की गई है।
जांच में मिलर द्वारा किये गये कार्य की प्रगति शासन के निर्देशानुसार एवं मिलिंग आदेशों के अनुरूप नहीं पाये जाने के आरोप तथा म.प्र.चावल अधिप्राप्ति (उदग्रहण) आदेश 1970 के प्रावधानों के उल्लंधन पर मेसर्स आदिनाथ राईस मिल तेन्दूखेडा को जांच अधिकारियों द्वारा सील किया गया। मिलर के विरूध म.प्र.चांवल अधिप्राप्ति (उदग्रहण) आदेश 1970 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्यवाही प्रचलन में है।