दमोह – दिव्यांगजनों को सुविधाए मिल जाये तो उनका जीवन खुशी से भर जाता हैं। इनके दर्द को समझना और उनकी सहायता समय पर मिल जायें तो उनके तथा परिवार भी खुशी का इजहार करते हैं। ऐसा ही मामला आज कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के मार्गदर्शन में हो रही जनसुनवाई में सामने आया।
ग्राम कुम्हारी निवासी राजा चौधरी पैर से पूर्ण रूप से नि:शक्त हैं जिससे उन्हें आने जाने में अधिक परेशानी होती थी, राजा चौधरी के पिता ने जनसुनवाई में आवेदन दिया, तत्काल व्हीलचेयर दिलाई गई जिससे राजा और उनके परिवार खुशी-खुशी यहां से रवाना हुए।