Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यताज़ा खबरप्रादेशिकराजधानी

संघर्षपूर्ण मैच में दमोह की हुई हार

कल खेले जाएंगे सेमीफाइनल गुना और जबलपुर तथा ग्वालियर और रायसेन के मध्य होगें

दमोहहॉकी मध्यप्रदेश द्वारा संचालित हॉकी दमोह के तत्वाधान में सीनियर महिला अंतर जिला हाकी प्रतियोगिता के चौथे दिन आज चार मैच खेले गए, पहला मैच जबलपुर ने बड़बानी से जीता, दूसरा मैच गुना और मुरैना के बीच खेला जाना था मुरैना टीम के ना आने पर गुना को वाकओवर से जीत हासिल हुई, तीसरा मैच ग्वालियर और इंदौर के बीच खेला गया जिसमें ग्वालियर ने जीत दर्ज कराई तथा चौथा मैच जबलपुर और दमोह के बीच खेला गया जिसमें जबलपुर ने 2-3 गोलों से जीत दर्ज कराई।

nishpaksh samachar
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

इन मैचों में तकनीकी सहायक की भूमिका रैना यादव, राजीव खोसला, तथा निर्णायको की भूमिका प्रवीण यादव, तरुण नामदेव, बी डी शर्मा, फिरोज खान, विवियन राम ने निभाई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के निज सचिव रमेश पटले भाजपा नेता ब्रज गर्ग, सुरेश पटेल, अरविंद उपाध्याय उपस्थित रहे।

nishpaksh samachar
हॉकी मैच का शुभारंभ

2 मार्च को पहला सेमीफाइनल मैच दोपहर 2 बजे से एवं दूसरा सेमीफाइनल मैच दोपहर 3.30 बजे से बजे से खेला जाएगा। इस अवसर पर हॉकी दमोह के हरीशंकर यादव, राजेश सालोमन, संजय सेन, उमेश यादव, फैयाज खान सहित बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी रही। टूर्नामेंट समिति ने दर्शकों से उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने की अपील की है।

 

Related posts

न्यूज़रीच ने स्टार्टअप स्टेयर्स द्वारा की गई पहल `ग्रोथ एक्सिलरेशन प्रोग्राम विद 4आई’ के अंतर्गत फंड जुटाया.

Nishpaksh

शिवराज सरकार ने युवाओं और किसानों रियायती दर पर मिलने वाले कर्ज बंद किए

Nishpaksh

विधायक अजय टंडन ने ग्रामवासियों से मुलाकात कर जाना हाल

Nishpaksh

Leave a Comment