



कल खेले जाएंगे सेमीफाइनल गुना और जबलपुर तथा ग्वालियर और रायसेन के मध्य होगें
दमोह – हॉकी मध्यप्रदेश द्वारा संचालित हॉकी दमोह के तत्वाधान में सीनियर महिला अंतर जिला हाकी प्रतियोगिता के चौथे दिन आज चार मैच खेले गए, पहला मैच जबलपुर ने बड़बानी से जीता, दूसरा मैच गुना और मुरैना के बीच खेला जाना था मुरैना टीम के ना आने पर गुना को वाकओवर से जीत हासिल हुई, तीसरा मैच ग्वालियर और इंदौर के बीच खेला गया जिसमें ग्वालियर ने जीत दर्ज कराई तथा चौथा मैच जबलपुर और दमोह के बीच खेला गया जिसमें जबलपुर ने 2-3 गोलों से जीत दर्ज कराई।

इन मैचों में तकनीकी सहायक की भूमिका रैना यादव, राजीव खोसला, तथा निर्णायको की भूमिका प्रवीण यादव, तरुण नामदेव, बी डी शर्मा, फिरोज खान, विवियन राम ने निभाई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के निज सचिव रमेश पटले भाजपा नेता ब्रज गर्ग, सुरेश पटेल, अरविंद उपाध्याय उपस्थित रहे।

2 मार्च को पहला सेमीफाइनल मैच दोपहर 2 बजे से एवं दूसरा सेमीफाइनल मैच दोपहर 3.30 बजे से बजे से खेला जाएगा। इस अवसर पर हॉकी दमोह के हरीशंकर यादव, राजेश सालोमन, संजय सेन, उमेश यादव, फैयाज खान सहित बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी रही। टूर्नामेंट समिति ने दर्शकों से उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने की अपील की है।