भोपाल: एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत अभियान पर जोरदार देने की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ शिवराज सरकार ने बेरोजगार युवाओं को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंको द्वारा दिए जाने वाले कर्ज को बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
सरकार ने सभी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री युवा, स्वरोजगार और कृषक उद्यमी योजना के तहत लोन देने की प्रक्रिया फिलहाल बंद कर दें। यहां तक की जो प्रकरण स्वीकृत हो चुके हैं, उन्हें भी रोक दें। इसके लिए वाकायदा सरकार के लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग विभाग (एमएसएमई) के सचिव विवेक पोरवाल ने 18 दिसंबर को राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) के संयोजक को पत्र भेजा है। गौरतलब है की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 14 दिसंबर को विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी और युवा स्व-रोजगार योजना के साथ मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के तहत किसीनों को दिए जाने वाले 10 लाख से 2 करोड़ रूपए तक के कर्ज पर त्तकाल प्रभाव से रोक लगा दी है।