Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
क्राइमघटनाक्रमताज़ा खबर

दमोह: पथरिया पुलिस ने सड़क पर घूम रहे जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार किया

पुलिस ने सड़क पर घूम रहे जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार किया

दमोह:   दमोह कलेक्टर ने 17 नवंबर 2020 को 6 महीने के लिए रामू पिता मगन बंसल नि.वार्ड 01 पथरिया निवासी पर जिला बदर की कार्रवाई की थी। जिला बदर अपराधी रामू शनिवार की दोपहर पथरिया के रजवांस तिराहे के पास एक ढावा के सामने घूम रहा था जिसे पथरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

रामू बंसल को पथरिया पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट दमोह के आदेश का उल्लघंन करने के अपराध की धारा 188 और धारा 14 मप्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम दबिस के लिए रजवांस तिराहा गई थी, जहां रजवांस तिराहे पर 6 महीने के लिए जिला बदर अपराधी रामू बंशल को वार्ड 01 से गिरफ्तार कर लिया गया। 

Related posts

सराहनीय कार्य: प्रदेश के पहले चाइल्ड कोविड केयर सेंटर में आखिर ऐसी कौन सी सुविधाएं हैं जिनको लेकर हो रही है चर्चा

Nishpaksh

मध्यप्रदेश:पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, संत तुकाराम पर कही थी ये बात

Admin

हाई प्रोफाइल धर्मांतरण मामला : आरोपियों के बचाव में प्रशासन, हिंदू संगठन का आरोप

Nitin Kumar Choubey

Leave a Comment