



सिवनी- जबलपुर-नागपुर नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में घायल तीन अन्य लोगों को नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
घटना जबलपुर-नागपुर नेशनल हाइवे के बंडोल थाना क्षेत्र की है। जहां सोमवार की शाम एक तेज रफ्तार कार टोल प्लाजा के पास खड़े टैंकर में जा घुसी। हादसे में मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं। जानकारी के मुताबिक, कार में सवार परिवार बनारस से बेंगलुरु जा रहा था। तभी अलोनिया टोल प्लाजा पर हादसे का शिकार हो गया। घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
सीएम ने शोक व्यक्त किया
हादसे की जानकारी लगते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान हादसे में मृत लोगों के प्रति शोक संवेजनाएं व्यक्त की। सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘सिवनी में कार और टैंकर से हुए सड़क हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने के समाचार से बहुत दु:ख हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा परिजनों को यह वज्रपात सहन करने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।: सीएम’