नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी आज अचानक दिल्ली स्थित गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब पहुंचे और श्री गुरू तेग बादल जी के सामने अपनी मत्था टेका। पीएम मोदी ने कहा की मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं मुझे श्री गुरु के चरणों में आनंदमय समय ठहराने का अवसर मिला।
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा ‘गुरु साहिब की यह विशेष कृपा है कि हमारी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही हमें श्री गुरु तेगबल जी के 400 वें प्रकाश पर्व को मनाने का अवसर मिल रहा है। आइए, इस पावन मौके को ऐतिहासिक बनाएं और श्री गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं। ‘
पीएम मोदी अपने अगले ट्वीट में लिखते हैं कि दुनिया भर के लाखों लोगों की तरह ही श्री गुरु तेग बादल जी के विचार और जीवन मुझे सदैव प्रेरित करते हैं।