Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यक्राइमघटनाक्रमताज़ा खबरप्रादेशिकराजधानीराजनीति

ऊर्जा मंत्री के काफिले में शामिल कार ने बाइक को ठोका, महिला की मौत

मंत्री की काफिले में शामिल कार की टक्कर से महिला की मौत

भोपाल- आगरा नेशनल हाइवे-21 पर शनिवार की शाम मध्यप्रदेश शासन के मंत्री के काफिले में शामिल जिला पुलिस बल की गाड़ी ने पीलोड़ी के समीप एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती करा दिया है। घटना राजस्थान के दौसा जिले की है।

घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे की है। शिवराज कैबिनेट के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जयपुर से ग्वालियर की तरफ जा रहे थे। उस वक्त मंत्री के काफिले में शामिल राजस्थान सरकार की जिला पुलिस दौसा की गाड़ी ने पीलोड़ी के समीप एक बाइक को टक्कर मार दी

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार महिला अनोखी देवी योगी की मौके पर ही मौत हो गई और पति हरिमोहन योगी व रिश्तेदार कन्हैयालाल निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया।

Related posts

माइसेम सीमेंट फैक्ट्री और पंचम नगर परियोजना के कुरूक्षेत्र का शकुनि कौन, किसने फेंके पांसे..?

Nitin Kumar Choubey

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराजा खेतसिंह खंगार जी की जयंती पर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।

Admin

मध्यप्रदेश को स्मार्ट बनाने के लिए 11 हजार करोड के प्रोजेक्ट, सबसे ज्यादा जबलपुर में

Admin

Leave a Comment