



भोपाल- आगरा नेशनल हाइवे-21 पर शनिवार की शाम मध्यप्रदेश शासन के मंत्री के काफिले में शामिल जिला पुलिस बल की गाड़ी ने पीलोड़ी के समीप एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती करा दिया है। घटना राजस्थान के दौसा जिले की है।
घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे की है। शिवराज कैबिनेट के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जयपुर से ग्वालियर की तरफ जा रहे थे। उस वक्त मंत्री के काफिले में शामिल राजस्थान सरकार की जिला पुलिस दौसा की गाड़ी ने पीलोड़ी के समीप एक बाइक को टक्कर मार दी
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार महिला अनोखी देवी योगी की मौके पर ही मौत हो गई और पति हरिमोहन योगी व रिश्तेदार कन्हैयालाल निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया।