दमोह – जिला कांग्रेस कमेटी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी से मिले निर्देशानुसार जिले की समस्त विधानसभा में बैठक का आयोजन हुआ। इसी तारतम्य में दमोह विधानसभा की बांसा मंडल की बैठक ग्राम बांसा में आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख रूप से किसानों पर लादे गए तीनों काले कृषि कानुन को वापिस लिये जाने, खाद्य तेलों व डीजल पेट्रोल की कीमतों की बढ़ोत्तरी, युवाओं को रोजगार न मिलना एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करने हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय टंडन ने कहा कि बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी भाजपा शासन में चरम पर है, पता नहीं यह मोदी सरकार देश के युवा को किस दिशा में ले जाना चाहती है।
उन्होंने कहा, धर्म और जाति के नाम पर वोट मांगना,जनता के चुने हुये विधायकों को खरीदकर सरकार बनाकर लोकतंत्र का मजाक बना दिया। बैठक में जिला सतीश जैन, रोहन पाठक, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नितिन मिश्रा, सेवादल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, अरुण मिश्रा, सतनाम जुनेजा, श्याम बिल्थरे सहित अनेक किसान भाइयों की उपस्थिति रहीं।