




दमोह -: जनजाति सम्मेलन एवं सिंगौरगढ़ पुनरोद्धार कार्यक्रम में पधारने केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहृलाद पटैल एवं जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने राष्ट्रपति भवन पहुँचकर महामहिम राष्ट्रपति को आमंत्रित किया। साथ में जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल एवं जबेरा निवासी सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन भी मुलाकात हेतु साथ में पहुँचे।