सुकमा पुलिस ने शनिवार को जिले के किस्टाराम इलाके से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। (Five naxal arrested in Sukma) ये पांचो 13 दिसंबर को कासाराम के पास IED ब्लास्ट की घटना में शामिल थे। इस आईईडी धमाके में कोबरा 208 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास शहीद हो गए थे।
सुकमा- सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके से पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। (Five naxal arrested in Sukma) गिरफ्तार सभी नक्सली 13 दिसंबर को कासाराम के पास IED ब्लास्ट की घटना में शामिल थे। 13 दिसंबर को हुए आईईडी धमाके में कोबरा 208 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास शहीद हो गए थे। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने IED बनाने का सामान भी बरामद किया है।
विस्फोटक बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से विस्फोटक समेत अन्य सामान भी बरामद किया है। सुकमा पुलिस ने गिरफ्इतार सभी नक्नसलियों पर जन सुरक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। गिरफ्तार सभी नक्सली जनमिलिशिया एरिया कमेटी के सदस्य है। पुलिस पूछताछ में नक्सलियों ने अपना नाम कोमराम लच्छू, सोढ़ी गंगा और माड़वी देवा बताया है।
पुलिस को मिली अहम जानकारी
पुलिस पूछताछ में नक्सलियों ने बताया कि उनके दो साथियों को ग्राम तिंगनपल्ली के जंगल में पुलिस की रेकी करने और कांसाराम जंगल में एक पेड़ के नीचे विस्फोटक छिपाने के लिए भेजा गया है। गिरफ्तार नक्सलियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।