दमोह- भारतीय जनता पार्टी दमोह के द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर जिले के प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में दमोह के पुराना बाजार नम्बर 01 मे देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के चरणों में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी व दमोह सांसद प्रतिनिधि डॉ आलोक गोस्वामी ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ श्रंदासुमन अर्पित किए गए।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये और सादर नमन किया। श्री लोधी ने उन्हें स्मरण करते हुए कहा उनका जीवन दर्शन देशवासियों को हमेशा प्रेरणा देता है। उनका ओजस्वी, तेजस्वी और यशस्वी व्यक्तित्व सदा भारत के नागरिकों का मार्गदर्शन करता है।
यह भी पढ़ें: बुंदेलखंड: केंद्रीय मंत्री के लोकसभा क्षेत्र का हाल, नाले के पानी से प्यास बुझाने को मजबूर हुए ग्रामीण
दमोह सांसद प्रतिनिधि डॉ आलोक गोस्वामी ने कहा मेरा सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी दमोह प्रवास के दौरान मेरे घर पर आये और उन्होंने विश्राम किया मेरा सौभाग्य है कि मैने उनके के साथ काम किया है। श्री गोस्वामी ने कहाँ कि स्व. श्री वाजपेयी एक ऐसे राजनेता थे, जिनका सभी राजनीतिक दल सम्मान करते थे। वे कुशल वक्ता थे। जब वे सदन में बोलते थे तो हर कोई उन्हें सुनना चाहता था। भारत के इतिहास में स्व. श्री वाजपेयी का सम्पूर्ण व्यक्तित्व शिखर पुरूष के रूप में दर्ज है। उन्होंने देश के चहुमुंखी विकास के लिये महत्वपूर्ण कार्य किये।