Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यग्रामीण भारतताज़ा खबरप्रादेशिक

अच्छी आदत अभियान के अंतर्गत हुआ जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

Nishpaksh Samachar

दमोह – जायका संस्था के सहयोग से स्वैच्छिक संस्था ममता-एचआईएमसी द्वारा महिला बाल विकास एवं शिक्षा विभाग दमोह के सहयोग से अच्छी आदत एवं स्वच्छता अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शासकीय ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह में किया गया। कार्यक्रम के दौरान पथरिया, बटियागढ़ एवं दमोह ब्लॉक के स्वच्छ भारत मिशन के ब्लाक समन्वयकों एवं संबंधित विकासखंडों की ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायतों, विभिन्न जनजागरूकता प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों, मीडियाकर्मियों, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों एवं सामाजिक संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र एवं किट भेंट कर सम्मानित किया गया।

Nishpaksh Samachar
कार्यशाला में उपस्थित अतिथि

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व कृषि मंत्री एवं पूर्व सांसद डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रदीप राय, प्रदेश समन्वयक ममता संस्था इंदु सारस्वत,मॉनीटरिंग एवं एबुलेषन मैनेजर ममता संस्था नीतू जैन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज, पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक जितेंद्र चौधरी की उपस्थिति रही। कार्यशाला के दौरान उपस्थित जनों को संस्था द्वारा नेल कटर, साबुन, मास्क एवं अन्य सामग्री वितरित की गई।

Nishpaksh Samachar
नेहरू युवा केन्द्र एवं सामाजिक संस्थाओं के सदस्य

मॉनीटरिंग एवं एबुलेषन मैनेजर ममता संस्था नीतू जैन ने कार्यक्रम रूपरेखा प्रस्तुत करते हुये कहा कि ममता संस्था द्वारा निरंतर अच्छी आदत अभियान के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिनका प्रमुख उद्देश्य लोगों में अच्छी आदतों एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है।

पूर्व कृषि मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा कि संस्था का नाम ही ममता है तो उसके द्वारा ममत्व और स्नेह सबको दिया जाना स्वाभाविक है। संस्था द्वारा समाज सुधार के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य निश्चित ही प्रशंसनीय हैं। इस प्रकार के कार्यों से निश्चित से जिलेवासियों अच्छी आदतों एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी ने कहा कि शासन प्रषासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं एवं आम जनमानस की जिम्मेदारी होनी चाहिये कि वे स्वच्छता और अच्छी आदतों को अपने जीवन में उतारें और समाज में भी सुधार कार्य हेतु प्रयास करें।

कार्यक्रम का संचालन कम्युनिटी मोबिलाइजर कृष्णा पटैल व देवेन्द्र मिश्रा ने किया एवं आभार जिला समन्वयक वीरेन्द्र जैन द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में पथरिया, बटियागढ़ एवं दमोह ब्लॉक की ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायतों, विभिन्न जनजागरूकता प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों, मीडियाकर्मियों, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों एवं सामाजिक संस्थाओं की उपस्थिति रही।

Related posts

अटल जी की पुण्यतिथि पर अटल प्रशंसक ने रक्तदान करके जीते जी रक्तदान मृत्यु उपरांत नेत्रदान का संदेश दिया

Nishpaksh

स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण,हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया आजादी का पर्व

Nishpaksh

कोरोना संक्रमण से संबंधित वे सभी बातें जो आपको जानना बेहद जरुरी…

Nishpaksh

Leave a Comment