



दमोह– भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि के अवसर पर अटल प्रशंसक वरिष्ठ पत्रकार अटल राजेंद्र जैन ने उनका पुण्य स्मरण करते हुए जिला अस्पताल पहुंचकर छठवीं बार रक्तदान किया। इस दौरान उन्होंने जीते जी रक्तदान और मृत्यु उपरांत नेत्रदान के संकल्प को दोहराते हुए अन्य सभी लोगों से भी विशेष अवसरों पर रक्तदान करने और मृत्यु उपरांत नेत्रदान करने का संकल्प लेने का आवाहन किया।
इस अवसर पर ब्लड बैंक के टेक्नीशियन राजेश विनोदे, सक्रिय रक्तदाता लक्ष्मीकांत पौराणिक, हिमांशु ताम्रकार, अभिषेक जैन, राजीव जैन फोटोग्राफर आदि ने भी अन्य लोगों को रक्तदान प्रेरित करते हुए विशेष अवसरों को यादगार बनाने के लिए रक्तदान करने की अपील की। पत्रकार राजेंद्र अटल द्वारा डोनेट किया गया ब्लड नरसिंहगढ़ क्षेत्र निवासी एक ऐसी गरीब आदिवासी महिला को चढ़ाया जाएगा जिसकी डिलीवरी नजदीक है और रक्त की अत्यधिक आवश्यकता थी लेकिन पूर्ति नहीं हो पा रही थी।