Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यताज़ा खबरप्रादेशिकराजधानीराजनीतिराष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार

सुप्रीम कोर्ट के 48वें चीफ जस्टिस बने एनवी रमन्ना, राष्ट्रपति कोविंद ने दिलाई शपथ

सुप्रीम कोर्ट के 48वें चीफ जस्टिस बने एनवी रमन्ना

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जस्टिस एनवी रमन्ना ने आज देश के 48 वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) पद की शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में जस्टिस रमन्ना को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलायी। बता दें कि चीफ जस्टिस एसए बोबड़े 23 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो चुके हैं

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जस्टिस एनवी रमन्ना ने आज देश के 48 वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) पद की शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में जस्टिस रमन्ना को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलायी। बता दें कि चीफ जस्टिस एसए बोबड़े 23 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो चुके हैं और उनके बाद जस्टिस नथालापति वेंकट रमना सुप्रीम कोर्ट के 48वें चीफ जस्टिस बनाए गए।

24 मार्च को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायधीश बोबड़े ने उनके नाम की सिफारिश सरकार को भेजी थी। 45 साल से ज्यादा का न्यायिक अनुभव रखने वाले और संवैधानिक मामलों के जानकार एनवी रमना का कार्यकाल 26 अगस्त 2022 तक रहेगा यानी वे कुल दो साल से भी कम समय के लिए मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहेंगे। रमन्ना आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के पहले ऐसे जज होंगे, जो मुख्य न्यायाधीश बने हैं।

Related posts

दमोह: समाजसेवी संस्था ने जरूरतमंद बच्चों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े बांटे

Nishpaksh

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हाथ जोड़कर माफी मांगी, क्यां है वजह

Nishpaksh

भाजपा कोर कमेटी की बैठक, गहलोत सरकार को सदन से सड़क तक घेरने की रणनीति पर होगा मंथन

Nishpaksh

Leave a Comment