Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यग्रामीण भारतताज़ा खबरप्रादेशिकराजनीति

हमें अपने आप को चौकन्ना रखने की जरूरत हैं, मास्क लगाएं, सावधानी में कमी नही होनी चाहिए -प्रहलाद पटैल

बहुत ही खुशी का दिन है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और उनके जन्मदिन पर ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत हो रही है-प्रभारी मंत्री राजपूत
दमोह जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट का हुआ शुभांरभ

दमोह – केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति राज्यमंत्री पहलाद पटैल ने जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट के शुभांरभ कार्यक्रम में कहा हम सब ने उन चुनौतियों का सामना किया है, स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में हमारे निजी स्वार्थ आडे नहीं आना चाहिए, हमें पूरी तरह से एक जिम्मेदार नागरिक के नाते जितनी हमारी क्षमता है उसके आधार पर हमें जरूर देने की कोशिश करनी चाहिए। कोरोना की महामारी शताब्दी बड़ी महामारी थी, किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि इसका इलाज क्या होगा, आज हम तमाम वैज्ञानिकों का अभिनंदन करते हैं, हम अपने देश के प्रधानमंत्री का पहले अभिनंदन करते हैं, इस आपदा को अवसर बनाने की बात प्रधानमंत्री ने कही थी, जिसे उन्होंने करके दिखाया, उनके जन्मदिन के दिन इसका उदघाटन हुआ हैं।

nishpaksh samachar
जिला अस्पताल ने ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण

उन्होंने कहा कुछ महीने बाद हटा का प्लांट भी शुरू हो जाएगा, मध्य प्रदेश सरकार का एक प्लांट और यहां पर शुरू होने वाला है, समय से पहले इस प्लांट को इंस्टाल किया गया है, इसे इंस्टाल करने वाले लोगों और प्रधानमंत्री का अभिनंदन और बधाई देते हैं, हम सब मिलकर देश के आजादी के 75 वर्ष में अमृत महोत्सव हैं, अब अधिकारों नही कर्तव्यों की बातें करिए, दमोह की समस्या का स्थायी समाधान देने वाले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे, समाधान की जो तिथि थी उनका जन्म जन्मदिन था, यह उनका इतिहास लिखेंगे।
पटैल ने कहा पूरे स्वास्थ्य विभाग को बधाई जिन्होंने जो यह तिथि तय की, उससे 9 दिन पहले उन्होंने अपना काम पूरा कर दिया था, मेरी मंशा थी या तो इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री करें या प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर होगा।

nishpaksh samachar
ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि देश में लगभग 1800 आक्सीजन प्लांट तैयार हो रहे हैं, हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री उन सब का सामूहिक रूप से लोकार्पण करते, ज्यादा बेहतर होता, लेकिन मुझे खुशी मिली इसीलिए मैं प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं, आप सबको शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा हमें अभी भी हम अपने आप को चौकन्ना रखने की जरूरत हैं, मास्क लगाएं, सावधानी में कमी नही होनी चाहिए, कोरोना अभी कोरोना गया नहीं है, यह ध्यान में होना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आग्रह करते हुये कहा कि आप यहां पर लगातार ब्लड डोनेशन करते रहे।

nishpaksh samachar
ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण समारोह में राजस्व मंत्री गोविंद सिंह

प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा आज निश्चित रूप से बहुत ही खुशी का दिन है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और उनके जन्मदिन पर ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत हो रही है। कोरोना काल में प्रदेश के सारे मंत्री और मुख्यमंत्री 4-5 घंटे सोते थे, सतत् रूप से लोगों की सेवा में तत्पर रहते थे।

उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के लिए बधाई देते हुये कहा आज जिला अच्छी स्थिति में है, कोरोना महामारी के बीच में ही ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में आने लगी। उन्होंने कहा आक्सीजन टेंकर के आवागमन के लिए कोरीडोर बनाये गये थे, टैंकरों के लिए सही समय से अस्पताल तक पहुंचाने की बड़ी जिम्मेदारी थी, एक-एक मिनट जीवन बचाना व्यक्ति का महत्वपूर्ण था, ऐसी परेशानी हम लोगों ने भोगी है, आज बड़ी खुशी और हर्ष का दिन है, अब यहां ऑक्सीजन प्लांट हो गया, जिलेवासियों को बधाई।

nishpaksh samachar
ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण के अवसर पर मौजूद स्थानीय जनता

इस अवसर पर वेयरहासिंग लॉजिस्टिक एवं कारपोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह लोधी, विधायक हटा पीएल ततुवाय, विधायक जबेरा धर्मेन्द्र सिंह लोधी, विधायक पथरिया रामबाई सिंह परिहार, कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, बृज भूषण गर्ग, रूपेश सेन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती आसाटी, पंडित नरेन्द्र दुबे, अमित बजाज, अनुराग वर्धन हजारी, सतीश तिवारी, गोपाल पटेल, संजय यादव, सुरेश पटेल, राघवेंद्र सिंह परिहार, महेन्द्र जैन, अनुपम सोनी, मोंटी रैकवार, भारत यादव सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं हितग्राही मौजूद रहे।

Related posts

स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण,हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया आजादी का पर्व

Nishpaksh

बिहार: भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में भाग नहीं लेगा जद (यू), नीतीश कुमारने किया कांग्रेस से किनारा

Admin

पिता के पास अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे नहीं थे, भगवान से प्रार्थना की, इसके बाद उन्हें क्या मिला

Admin

Leave a Comment