



दमोह – भारत सरकार के तत्वावधान में एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कला उत्सव 2020-21 में राष्ट्रीय स्तर पर संभाग सागर में तीन विद्यार्थी प्रतिभागी थे, जिनमें से एक दमोह जिला के ग्रामीण अंचल के विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुटेराकलॉ के 11वीं के छात्र रामकृष्ण पटैल पिता अर्जुन पटैल, ग्राम लुकायन निवासी प्रदेश स्तर पर तवला वादन में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया।

शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर उन्हे विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर भी सम्मानित किया जायेंगा।
इस उपलब्धि पर बालक को जिला शिक्षा अधिकारी एस.के मिश्रा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एच.एन.नेमा, सहायक संचालक एन.एस. ठाकुर,अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक एस.के.असाटी, एपीसी मोहन राय, जिला राष्ट्रीय कला उत्सव प्रभारी मनीष नेमा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी वी.एस. रावत, संस्था प्राचार्य शीलचन्द्र जैन सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी,कर्मचारियों एवं शिक्षकों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। गौरतलब है , कि इस विद्यालय के छात्र पूर्व में भी स्काउट एंड गाइड में राज्यपाल पुरूस्कार प्राप्त कर चुके है ।