Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यक्राइमग्रामीण भारतघटनाक्रमप्रादेशिकराजधानीराजनीति

महाविद्यालयों में हो रहे वेबिनार की धरातलीय वास्तविकता

आजकल कोरोना काल के कारण शैक्षणिक संस्थाओं में ऑनलाइन वेबिनार आयोजित हो रहे है जिनका लाभ छात्रों को कम और स्टाफ को अपने दस्तावेज दुरस्त करने में ज्यादा हो रहा है।

धीरज जॉनसन निष्पक्ष समाचार __ इसके साथ ही इन वेबिनार को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रस्तुत किया जा रहा है जबकि इस ऑनलाइन मीटिंग में बोलने वाले अधिकांश भारतीय ही थे जो बाहर केवल विजिटिंग ही थे।अगर विदेशी मूल के निवासी हिंदी भाषा में अपना व्याख्यान देते तो यह अंतरराष्ट्रीय वेबिनार होता लेकिन जिन लोगों ने विषय के बारे में बोला वे भरतीय विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर है जो कुछ समय के लिये विदेशी विश्वविद्यालय में विजिटिंग प्रोफेसर रहे।

इस संदर्भ में हिंदी अंतराष्ट्रीय भाषा के रूप में बहुत प्रासंगिक प्रतीत नहीं होती है। दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय भाषा का दर्जा अंग्रेजी जैसी भाषाओं को ही प्राप्त है,जिसका मूल कारण व्यापक स्तर पर अंग्रेजी एवं अन्य की पहुंच एवं ज्यादातर विकसित देशों में लोगों में इस की समझ है। आमतौर पर दुनिया के विभिन्न देशों मे बहुत से भारतीयों के स्थायी तौर पर निवासरत हो जाने के कारण हिंदी दुनिया तक पहुँच गयी है अपितु वो केवल भारतवंशियों तक ही सीमित है या उन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भारत के उन निवासियों को आकर्षित कर व्यवसाय को गति देने, केवल सामान्य बोलचाल तक ही सीमित है।

आज हिंदी पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित हो रहे है जो केवल अखबारों में सुर्खियां बटोरने से ज्यादा कुछ भी नहीं है। दमोह जिले के हटा/पथरिया एवं अन्य महाविद्यालयों में आयोजित वेबिनार भी कुछ ऐसी ही स्थिति को व्यक्त करता है यदि ध्यान दिया जाए तो इस वेबिनार में केवल भारतीयों को ही हिस्सा बनाया गया जिनकी समझ और भाषा बोध स्तर पर तो उनके रक्त में ही है यदि इस बेविनार मे कोई गैर भारतीय को शामिल किया जाता या उनकी सहभागिता होती तो शायद यह अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार होता।

ऐसा भी प्रतीत होता है कि एक वेबचेन बनाई गई है जिसमें कुछ व्याख्याताओं को चुन लिया गया है जो सभी जगह व्याख्यान के लिए फिक्स रखे जा रहे है, और जिन राष्ट्रों के उल्लेख किया जा रहा है कि वहां हिंदी बोली जाती है वास्तव में वहां सिर्फ भाषा का ज्ञान दिया जाता है हिंदी बोली नहीं जाती है।

यदि भारतीयों को दुनिया के अलग अलग देशों में जाकर केवल हिंदी में ही भाषा संचार करना था तो यह केवल एक राष्ट्रीय वेबिनार ही है और इससे अधिक कुछ भी नहीं। एक सच यह भी सामने आता रहा है कि जो वेबिनार आयोजित हो रहा है उन्हें आयोजित करने/व्याख्यान देने वालों में भी कुछ को मानक भाषा बोलना/लिखना भी नहीं आती,पर स्वयंभू बनने में कसर नहीं छोड़ते।यह भी चिंतन और जांच का विषय है।

आश्चर्य तो यह है कि ऐसे ही अन्य वेबिनार में रजिस्ट्रेशन तो हजारों के बताएं जाते है पर सहभागियों की संख्या कम होती है और वे भी सिर्फ खामोशी से सुन सकते है पर प्रश्न नहीं कर सकते। इससे पढ़े जाने वाले शोधपत्र पर ही संशय होता है। यूजीसी द्वारा तक इसे मान्यता न देने के बाद भी हो रहे वेबिनार अपने आप मे एक शोध का विषय है।

Related posts

गैर ईसाई लोगों ने धर्मांतरण के आरोपी लाल बंधुओ के समर्थन में दिया ज्ञापन, तो हिंदू संगठन ने अंबेडकर चौक पर लाल के दलालों की निकाली अर्थी

Nishpaksh

दमोह: समाजसेवी संस्था ने जरूरतमंद बच्चों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े बांटे

Nishpaksh

जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस “आजादी का अमृत महोत्सव”

Nishpaksh

Leave a Comment