



दमोह- छात्र क्रांति दल छात्र सर्व कल्याण समिति दमोह द्वारा विद्यार्थियों का साला विकास शुल्क इस वर्ष माफ करने हेतु एक ज्ञापन दमोह जिला शिक्षा अधिकारी के नाम सहायक संचालक नन्हे सिंह ठाकुर को सौंपा गया।
इस संबंध में जिला अध्यक्ष कृष्णा सिंह पटैल ने बताया कि प्रतिवर्ष शाला विकास शुल्क के नाम पर विद्यार्थियों से 700 राशि जमा करवाई जाती है परंतु इस वर्ष ना तो विद्यालय नियमित लग रहे हैं और ना ही लगने की संभावना है साथ ही कोरोना महामारी ने मध्यमवर्गीय परिवारों की कमर तोड़ रखी है परंतु शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से 700 शाला विकास शुल्क जमा करवाया गया है जो कि पूर्णतः अनुचित है हमारी जिला शिक्षा अधिकारी से मांग है कि इस शाला विकास शुल्क को तत्काल विद्यार्थियों को वापस किया जाए ताकि वह इस राशि से अपनी जरूरतमंद अन्य चीजों में प्रयोग कर सकें।
यह भी पढ़ें -: स्कूलों का शीतकालीन अवकाश निरस्त
जिला उपाध्यक्ष शुभम पटेल ने कहा कि जब विद्यालय बंद है तो आखिर विद्यालय में इस वर्ष ऐसा कौनसा विकास हुआ है या होना है जिसकी वजह से विद्यार्थियों से ऐ शुल्क वसूला गया है हमारी शासन प्रशासन से मांग है कि प्रतिवर्ष लगने वाला शाला विकास शुल्क इस बार माफ किया जाए ताकि विद्यार्थियों को इससे राहत मिल सकें।
इस मौके पर प्रमुख रूप से कृष्णा सिंह पटैल, शुभम पटेल, लोकेश रोहितास, त्रिलोक पटेल, प्रदीप शर्मा, उदित कुर्मी, योगेश पटेल, बृजेश परिहार, पुष्पेंद्र पटेल, चंद्रपाल परिहार सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति रही।