



वैश्य समाज में एकता भी बढ़ती जा रही है-पूर्व वित्तमंत्री जयंत कुमार मलैया
दमोह : एक अभियान पूरे देश में चल रहा है, राम मंदिर अपनी दिव्यता एवं भव्यता के साथ स्थापित होगा, हम सबको मदद करते हैं, यह ऐसा मौका है जब हम अपनी क्षमताओं से ज्यादा देने की कोशिश करें। इस आशय के विचार आज केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल ने मध्यप्रदेश वैश्य महा सम्मेलन के दौरान व्यक्त किये। इस मौके पर पूर्व वित्तमंत्री जयंत कुमार मलैया, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, विधायक जबेरा धर्मेन्द्र सिंह लोधी, विधायक हटा पीएल तंतुवाय मंचासीन थे।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा हम इस यज्ञ में आहूति अवश्य दें, आने वाली पीढ़ी राम मंदिर देखेगी, आजादी के 75 वें वर्ष मे यह काम प्रारंभ हुआ है और 3 साल के भीतर बन कर तैयार हो जायेगा, हम अपनी आखों से मंदिर देख पायेंगें।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री जयंत कुमार मलैया ने कहा वैश्य समाज में एकता भी बढ़ती जा रही है लोग तेजी के साथ जुड़ रहे हैं, यह समाज हमेशा सकारात्मक चीजों में कार्य करता हैं, हम लोग मंदिर निर्माण में सहयोग करें, उद्देश्य बड़ा हैं। उन्होंने कहा सब लोग मिलजुल कर इस अभियान मे हिस्सा लेगें इसमें कोई पार्टी का नही हैं, अगर मुस्लिम समाज के लोग चाहेंगे तो वह भी हिस्सा ले सकते हैं।
उन्होंने सभी को नये वर्ष की शुभकामनाए दी हैं, आप तथा आपका पूरा परिवार उत्तोतर वृद्धि करें, समृद्धि को प्राप्त करे और उस समृद्धि को सामाजिक दायित्व है उसके निर्वहन मे व्यय कर सकें।
वैश्य महासम्मेलन दमोह की जिला इकाई के द्वारा वार्षिक प्रीतिभोज का आयोजन शेलार कृषि फार्महाउस कोरासा में किया गया कार्यक्रम का संचालन कैलाश शैलार ने किया।