भोपाल: मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए शिवराज सरकार संजीवनी लेकर आई है। कोरोना महामारी के बीच मध्य प्रदेश का गृह विभाग 4000 पुलिस आरक्षक के पदों पर भर्ती करने जा रहा है जिसके लिए विभाग नॉटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
आवेदक मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभाग ने आरक्षक के 4000 पदों पर 24 दिसंबर से आवेदन मांगे हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी 2021 है। पदों की संख्या में बदलाव किए जा सकते हैं।