भोपाल: मध्य प्रदेश में रविवार को 1,069 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या बड़कर 2,31,284 हो गई है। बीते शनिवार प्रदेश में कुल 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी जिसके बाद प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,481 हो गया है।
रविवार को करीब 1,774 रिकवर होकर घर जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक 2,16, 485 मरीज रिकवर हो चुके हैं। प्रदेश में अभी कुल 11,318 एक्टिव केस हैं.