Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्य

बांदकपुर व्यापारी महासंघ ने देव श्री जागेश्वर नाथ मंदिर ट्रस्ट कमेटी का किया आभार व्यक्त

 

दमोह- स्थानीय देव श्री जागेश्वर नाथ मंदिर ट्रस्ट कमेटी बांदकपुर का व्यापारी संघ के द्वारा मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक पंडित राम कृपाल पाठक को एक पत्र सौंप कर के आभार व्यक्त किया गया। आज चरित्र संघ के पदाधिकारियों ने पत्र सोपते हुए कहा कि मंदिर ट्रस्ट कमेटी ने हमारे अनुरोध पर कोरोना काल में दुकान बंद होने के कारण आमदनी नहीं हो सकने से पच्चीस प्रतिशत किराया मंदिर ट्रस्ट कमेटी के द्वारा माफ कर दिया है।ट्रस्ट कमेटी की सराहना करते हुए व्यापारी संघ ने ट्रस्ट कमेटी का आभार व्यक्त किया है वही पूर्व में भी बांदकपुर ग्राम पंचायत के सरपंच श्री अभिलाषा यादव के द्वारा भी मंदिर ट्रस्ट कमेटी के कार्यों की सराहना करते हुए एक पत्र लिखा था मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक पंडित राम कृपाल पाठक ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट कमेटी का सदैव यह उद्देश्य रहा देव दर्शनार्थ आने वाले किसी भी दर्शनार्थी और ग्रामवासी और व्यापारियों को कोई भी समस्या ना हो इसका ध्यान रखें निरंतर व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए कार्य किया जाता है।ट्रस्ट कमेटी के मंत्री पंकज हर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि इसके पूर्व भी मंदिर ट्रस्ट कमेटी की ओर से दमोह कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में कोरोना संकटकाल में ढाई लाख रुपए का चेक जमा था, साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी कड़ी संक्रांति वसंत पंचमी शिवरात्रि को को आदि के मेले को देखते हुए भी ट्रस्ट कमेटी की ओर से अभी से ही व्यवस्थाओं की चर्चा कर अच्छी से अच्छी व्यवस्था करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, उन्होंने व्यापारी संघ का आभार व्यक्त करते हुए कहा है की सभी चिह्न हमारे अपने हैं। उन्हें कोई भी समस्या ना हो इस क्षेत्र में हम कार्य करते रहें और देव जागेश्वर नाथ जी तीर्थ का प्रचार प्रसार देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में करने का लक्ष्य हमने रखा है।

Related posts

दमोह उपचुनाव 2021:- डबाकरा घोटाले का खुला डब्बा बंद कराने भाजपाई हो गए सतीश नायक..!

Nitin Kumar Choubey

दमोह उपचुनाव 2021: मामा की प्रतिष्ठा दांव पे, छिन-छिन में आ रए..अमावस्या पर जागेश्वरनाथ में टेकेंगे माथा,रोड शो भी करेंगे..

Nitin Kumar Choubey

रूठे नही माने तो होगा त्रिकोणीय मुकाबला… ,स्थानीय मुद्दे और प्रत्याशी के चेहरे भी डालेंगे असर.!

Nitin Kumar Choubey

Leave a Comment