



प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच सीएम शिवराज ने शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 तक टोटल लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि वे लॉकडाउन के पक्ष में नहीं लेकिन मध्यप्रदेश में बढ़ते मामलों को रोकने के लिए थोड़ा ब्रेक देना जरुरी है। हालंकि दमोह में उपचुनाव की वजह से लॉकडाउन की बंदिशें दमोह शहर पर लागू नहीं होंगी।
भोपाल। प्रदेश सहित देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर देखने को मिल रही है। रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी कोरोना के नए मरीज रिकॉर्ड संख्या में मिल रहे हैं। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण को लेकर गुरुवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर प्रदेश में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 तक टोटल लॉकडाउन रखने का फैसला किया है।
मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “आज COVID-19 की उच्चस्तरीय समीक्षा की। प्रदेश के सभी शहरों में शुक्रवार शाम 6 बजे से लेकर शनिवार, रविवार और सोमवार सुबह 6 बजे तक शहरी क्षेत्र बंद रहेंगे, लॉकडाउन रहेगा।” सीएम शिवराज ने लोगों से जागरुक रहने और गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह भी किया है। सीएम शिवराज ने कहा कि “मैं लंबा लॉक डाउन नहीं चाहता, ये अंतिम विकल्प है बाकी शहरों में टोटल लॉकडाउन लगाने की तैयारी की जा रही है। लेकिन मध्य प्रदेश में बढ़ते मामलों को रोकने के लिए, स्थिति को थोड़ा ब्रेक करने के लिये मध्यप्रदेश में भी शुक्रवार की शाम 6 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक शहरी क्षेत्र बंद रहेंगे, लॉकडाउन रहेगा।”