Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यग्रामीण भारतप्रादेशिकराजधानीराजनीति

संभाग स्तरीय लेदर बॉल ट्राफी का आयोजन

nishpaksh samachar

स्व.गिरीश सोनकिया ट्राफी का हुआ शुभारंभ

पहले मुकाबले में नागौद ने दमोह की दी शिकस्त

दमोह – बटियागढ़ में खेले जा रहे स्व.पं. गिरीश सोनकिया स्मृति संभाग स्तरीय लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार को स्व. गिरीश सोनकिया खेल परिसर में किया गया। आयोजन के पहले मुक़ाबले में खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग के अध्यक्ष प्रद्दुम्न सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र व्यास, जिला पंचायत सदस्य राव बृजेन्द्र सिंह युवा मोर्चा अध्यक्ष कपिल शुक्ला, जनपद उपाध्यक्ष भगत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि परिसर में शिरकत की।

शनिवार को खेले गए मुक़ाबले में दमोह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसमे 20 ओवर के मैच में पूरी टीम 18.3 ओवर में 148 रन बनाकर आल आउट हो गई। 149 रनों के पीछे करने उतरी नागौद टीम 1 विकेट वे नुकसान पर यह मैच आसानी जीत लिया, इस मैच नागौद की तरफ से बतौर ओपनर आये बल्लेबाज मोहित की शानदार शतकीय पारी की बदौलत नागौद टीम ने जीत दर्ज कर सेमीफानल में अपनी जगह बनाई।

मैच के पूर्व प्रदुम्न सिंह मुन्ना भैया ने दोनों टीमों से परिचय कर टॉस प्रक्रिया को सम्पन्न कराया। उसके बाद एम.एच. क्लब के संस्थापक स्वर्गीय पंडित गिरीश सोनकिया के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

एम.एच. क्लब के मार्गदर्शन में बटियागढ़ के स्व.पं. गिरीश सोनकिया खेल परिषर में खेले जा रहे इस संभाग स्तरीय टूर्नामेंट में इस साल 8 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। कल टूर्नामेंट का दूसरा लीग मुलाबल, टीकमगढ़ एंव सागर के मध्य खेला जाएगा, ट्राफी का फाइनल मैच 22 जनवरी को एंव 23 जनवरी को एम मात्र मैच गल्स टीमों के बीच आयोजित किया जाएगा।

Related posts

MP उपचुनाव 2021: चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, 17 अप्रैल को 2.39 लाख मतदाता तय करेंगे उम्मीवारों का भविष्य

Nishpaksh

बुंदेलखंड: केंद्रीय मंत्री के लोकसभा क्षेत्र का हाल, नाले के पानी से प्यास बुझाने को मजबूर हुए ग्रामीण

Nishpaksh

मध्यप्रदेश: कड़ाके की ठंड का कोहराम, इन 10 जिलों में अलर्ट, जानें मौसम का पूर्वानुमान

Nishpaksh

Leave a Comment