



भोपाल- मध्यप्रदेश वन विभाग के एक ही वन वृत्त के अंतर्गत 2-2 डीएफओ को भारी वित्तीय अनियमितता के चलते शासन ने निलंबित कर दिया है। मामले में जिला लघु वनोपज सहकारी, यूनियन उमरिया में हुई गंभीर अनिमितताओं के लिए आर. एस. सिकरवार वन संरक्षक और प्रबंध संचालक को जिम्मेदार पाया है।
साथ ही जिला लघुवनोपज सहकारी, यूनियन उत्तर शहडोल में भी हुई गंभीर अनियमितताओं के लिए देवांशु शेखर तत्कालीन वन मंडल अधिकारी एवं प्रबंध संचालक को जिम्मेदार पाया गया है। जिन्हें मध्यप्रदेश शासन के वन विभाग से सचिव एच. एस. मोहंता ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।