Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यप्रादेशिकराजनीति

भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का हुआ समापन

BJP DAMOH

दमोह- भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आयोजित किए जा रहे  मंडल स्तरीय अभ्यास वर्ग की कड़ी में रानी दमयंती नगर मंडल दमोह का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का समापन हुआ। पूरे वर्ग में 10 प्रमुख विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया गया जिससे कार्यकर्ता भाजपा की रीति नीति से प्रशिक्षित हुए।

BJP DAMOH
अभ्यास वर्ग समापन के अवसर पर

द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने प्रदेश भाजपा सरकार की उपलब्धियों विषय पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया इस सत्र की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी द्वारा की गई। दूसरे सत्र में जिला मीडिया प्रभारी संजय सेन ने सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग विषय पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की इस सत्र की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित अखिलेश हजारी द्वारा की गई। तृतीय सत्र में विषय प्रवर्तक दीपक उपाध्याय ने आत्मनिर्भरता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर उद्बोधन दिया इस सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती सुधा झारिया द्वारा की गई समापन सत्र में जुगल शर्मा का व्यतित्व विकास विषय पर उद्बोधन हुआ।

समस्त आगंतुक वक्ता एवं अध्यक्षों का नगर मंडल के जयपाल यादव, रागवेन्द्र परिहार, पंकज जडिया, रीतेश सोनी, कृष्णकान्त खरे, ब्रजेश पटैल, संगीता ठाकुर, रितु जैन, दिविजय सिंह राजपूत, मनोज अहूजा, अरविंद रजक द्वारा भावभीना स्वागत किया गया। अतिथियों का परिचय निकीता नेमा नगर मंत्री, तनुजा पारिख, श्यामा उरेती, रश्मि शर्मा, राजु नामदेव द्वारा किया गया। नगर मंडल के अध्यक्ष पंडित मनीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस वर्ग में 100 से अधिक दायित्ववान और अपेक्षित श्रेणी के

कार्यकर्ताओं ने 2 दिन तक उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट निलेश सिंघई द्वारा किया गया। इस अवसर पर पं.ब्रजभूषण गर्ग श्रीमती कविता राय, भरत यादव, रूपेश रजक, जमना चौबे, गिरजा साहू, वर्षा रैकवार, ब्रजेन्द्र तिवारी, श्याम दुबे, तरूण चौबे, विजय जैन, अनुराग यादव, पवन तिवारी, दुर्गेश मिश्रा, नीरज तिवारी, सतीश बोहरे, रिंकू श्रीवास्तव, रामेश्वर चौधरी, राजकूमारी यादव, विकास असाटी आदि की उपस्थिति रहीं।

Related posts

सराहनीय कार्य: प्रदेश के पहले चाइल्ड कोविड केयर सेंटर में आखिर ऐसी कौन सी सुविधाएं हैं जिनको लेकर हो रही है चर्चा

Nishpaksh

MP- उमा भारती ने कहां, राहुल पीओके को जोडे, शराब को लेके भी कही यह बात

Admin

नदी-बांध से सिंचाई पर लगेगी रोक – प्रहलाद पटैल

Nishpaksh

Leave a Comment