Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
राजनीति

सरकार ने पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह की 35.90 करोड़ की संपत्ति करी कुर्क

उत्तर प्रदेश के झांसी शहर के समाजवादी पार्टी के में विधायक दीपनारायण यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती चली जा रही हैं। आज गुरुवार को पुलिस द्वारा उनके मोंठ स्थित फार्म हाउस के साथ अन्य स्थानों से भी करीब 37 हेक्टेयर जमीन कुर्क कर दी गयी। बाजार में उनकी इस जमीन की कीमत लगभग 35.90 करोड रूपए आंकी गई है। दीप नारायण सिंह की यह जमीन मोंठ के अलावा बमरौली, जरहा, भुजौन समेत अन्य कई गांव में स्थित है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान मौके पर नायब तहसीलदार समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

गौरतलब है की समाजवादी पार्टी के गरौठा से पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव पिछली 27 सितंबर से जेल में बंद हैं। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव उनसे मुलाकात करने 26 दिसंबर को झांसी आए थे। अखिलेश यादव ने जेल में जाकर दीपनारायण से मुलाकात करी थी। इसके बाद सपा प्रमुख  पूर्व विधायक के घर जाकर उनके परिजनों से भी मिले थे। अखिलेश और दीपनारायण के मुलाकात के एक सप्ताह बाद ही मंगलवार को प्रशासन ने पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव की दो अरब सैंतीस करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली थी। इस कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग की टीम के साथ-साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Related posts

“सक्षम बिटिया अभियान” की दमोह में हुई शुरुआत

Nishpaksh

तहसीलदार बबीता राठौर की कार्यशैली को लेकर जताई आपत्ति, उधर कमिश्नर ने मांगा स्पष्टीकरण

Nishpaksh

कुंडलपुर के रूक्मणि मठ में हुआ सुंदरकांड पाठ और भव्य आरती

Nishpaksh

Leave a Comment