भोपाल- मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का सोमवार को चिरायु अस्पताल में निधन हो गया है। शर्मा का नाम व्यापम घोटाले में सामने आया था। शर्मा 11 मई को कोरोना संक्रमित हुए थे। इसके बाद 12 मई को उनको चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना संक्रमित होने के बाद लक्ष्मीकांत शर्मा को दो बार हार्ट अटैक आया था।
सीएम शिवराज ने व्यक्त की संवेदनाएं
लक्ष्मीकांत शर्मा के निधन पर बीजेपी में शोक लहर है सीएम शिवराज सिंह ने लक्ष्मीकांत शर्मा के निधन पर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा “पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता श्री लक्ष्मीकांत शर्मा जी के निधन की दुःखद सूचना मिली है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को यह वज्राघात सहने की क्षमता दें। ।। ॐ शांति ।।”
पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता श्री लक्ष्मीकांत शर्मा जी के निधन की दुःखद सूचना मिली है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को यह वज्राघात सहने की क्षमता दें।
।। ॐ शांति ।।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 31, 2021