मध्य प्रदेश में टमाटर किसानों की हालत खराब है। झाबुआ जिले के किसानों ने टमाटर की उपज को फेंकना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि इसे बेचना महंगा और फेंकना सस्ता साबित हो रहा है। उनका कहना है कि जिले के पेटलावद तालुका से टमाटर पाकिस्तान जा रहे थे. यहां के टमाटर की दिल्ली और उज्जैन के बाजारों में अच्छी मांग थी। इस बार अधिक उत्पादन और निर्यात की कमी के कारण थोक भाव इतने नीचे आ गए हैं कि किसानों को टमाटर फेंकने को मजबूर होना पड़ा है।
केंद्र सरकार की नीतियां जिम्मेदार?
स्थिति यह है कि टमाटर थोक में 20 से 25 रुपये प्रति कैरेट बिक रहा है। एक कैरेट में 25 किलो टमाटर होता है। अब किसान नेता इस दुर्दशा के लिए केंद्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इसके साथ ही 2022 के अंत तक किसानों की आय दोगुनी करने के सरकार के दावों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
किसान जितेंद्र पाटीदार का कहना है कि वह उज्जैन के बाजार में टमाटर बेचने भेजता है। वहां मुझे 75 रुपये किलो मिलते थे। अब कीमतें बाजार में उपलब्ध नहीं हैं। उनका कहना है कि 100 कैरेट टमाटर बाजार में भेजने के बाद 7 दिन तक इंतजार किया लेकिन कोई खरीदार नहीं आया तो उन्होंने टमाटर फेंक दिए. किसान का दावा है कि 110 किलो टमाटर की कीमत करीब 80 हजार रुपए थी।