



दमोह – आजादी के अमृत महोत्सव अतंर्गत अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन प्रभारी तथा डिप्टी कलेक्टर अदिति यादव एवं डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी ने वृद्धाजनों को शाल श्रीफल एवं फूल मालाओं से सम्मान किया। इस कार्यक्रम को बुजूर्ग महिला, डिप्टी कलेक्टर अदिति यादव एवं भव्या त्रिपाठी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुंभारभ किया।

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त विभाग प्रभारी एवं डिप्टी कलेक्टर अदिति यादव ने इस मौके पर कहा एक ही दिनचर्या का पालन करते हम कभी-कभी ऊर्जा की अक्षमता महसूस करते हैं, यह कार्यक्रम आपके जीवन में एक नई उमंग और ऊर्जा का संचार करेगा। उन्होंने कहा यह आपका कार्यक्रम हैं आप सबके सहयोग के बिना यह कार्यक्रम नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि वृद्धजन हमारी धरोहर है इनके अनुभवों का लाभ हमें लेना चाहिए। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी सहित वृद्ध जन आदि उपस्थित थे।