Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यक्राइमग्रामीण भारतताज़ा खबरनारद की नज़रप्रादेशिकराजधानी

04 उर्वरक विक्रेताओं के सेंपल मिले अमानक, जिले में क्रय-विक्रय, भंडारण एवं स्थानांतरण पर रोक

nishpaksh samachar

दमोह – किसानों के हित को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य ने उपसंचालक कृषि को उर्वरक नमूना जॉच के निर्देश दिये है। इसी तारतम्य में उपसंचालक कृषि ने उर्वरक गुण नियंत्रण के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये प्रयोगशाला ग्वालियर प्राप्त 4 विक्रेताओं के लेब सेम्पल गुणवत्ता परीक्षण में अमानक पाये जाने के कारण संबंधित कंपनी के लॉट, बेच जिले में क्रय-विक्रय, भंडारण एवं स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है।

उपसंचालक कृषि ने मे.कृषक एग्रो इंडस्ट्रीज प्रोड्यूसर कंपनी बटियागढ़ द्वारा विक्रय की जा रही निर्माता कंपनी मे. इंडियन फार्मर फर्टिलाइजर को.आपरेटिव लिमिटेड, कलोल इकाई कस्तूरी नगर, गांधीनगर गुजरात की उर्वरक यूरिया 46:00:00 अमानक उर्वरक मात्रा 10 टन, स्पेक्टर कोड बीआई-05, लॉट, बेच नं.1-8/21 पर उर्वरक गुण नियंत्रण के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये जिले में क्रय-विक्रय, भंडारण एवं स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है।

साथ ही म.प्र.रा.सह. विपणन संघ डबल लॉक केन्द्र तेन्दूखेड़ा निर्माता कंपनी खेतान फर्टिलाइजर एण्ड केमीकल्स लिमिटेड गोरामाछिया जिला झांसी उ.प्र. उर्वरक एस.एस.पी 00:16:00 अमानक उर्वरक मात्रा 50 टन, स्पेक्टर कोड टी-39, लॉट, बेच नं.मार्च 17 के क्रय-विक्रय, भंडारण एवं स्थानांतरण पर भी तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित लगा दिया है।

उपसंचालक कृषि ने मे. अरिहंत ट्रेडर्स तेन्दूखेड़ा विकासखण्ड तेन्दूखेड़ा निर्माता कंपनी इंडियन पोटाश लिमि.727 अन्नासलाई चेन्नई उर्वरक यूरिया 46:00:00 अमानक उर्वरक मात्रा  0.45 टन स्पेक्टर कोड आई-36, लॉट, बेच नं. 01 अक्टूबर 20 के क्रय-विक्रय, भंडारण एवं स्थानांतरण पर भी तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है।

उन्होंने मे. बड़कुल कृषि प्रतिष्ठान तारादेही विकासखण्ड तेन्दूखेड़ा द्वारा बेचीं जा रही निर्माता कंपनी इंडियन पोटाश लिमि.727 अन्नासलाई चेन्नई उर्वरक डी.ए.पी 18:46:00 अमानक उर्वरक मात्रा  2 टन स्पेक्टर कोड आई-41, लॉट, बेच नं. 01 जून 21के  गुणवत्ता परीक्षण में अमानक पाये जाने के कारण संबंधित कंपनी के लॉट, बेच जिले में क्रय-विक्रय, भंडारण एवं स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है।

Related posts

कोरोना संक्रमण से संबंधित वे सभी बातें जो आपको जानना बेहद जरुरी…

Nishpaksh

अटल जी की पुण्यतिथि पर अटल प्रशंसक ने रक्तदान करके जीते जी रक्तदान मृत्यु उपरांत नेत्रदान का संदेश दिया

Nishpaksh

गर्भवती महिलाओं के लिए आज से लगेगा कोविड-19 का टीका: मीडिया की कार्यशाला सम्पन्न

Nishpaksh

Leave a Comment