Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्य

अवैध रेत खनन रोकने तहसीलदार की कार्रवाई

अवैध रूप से निकाली गई दो ट्रेक्टर व रेत जप्त,मलहना घाट पर हिरन नदी के घाट का मामला 

जबलपुर/ मझौली – देशभर के प्राकृतिक संसाधनों को गिद्ध की तरह नोचने वाले माफिया अपने सियासी रसूख की बदौलत खुलेआम नदियों का सीना चीर कर रेत का अंधाधुंध अवैध खनन करते रहते हैं। यही हाल जबलपुर जिले के हिरन नदी के आस पास का है इन दिनों जिले के मलहना गांव के आसपास की शिकायतें भी सामने आ रही थी।

शिकायतों के निराकरण करने और रेत के अवैध उत्खनन को रोकने तहसीलदार मझौली द्वारा ग्राम मलहना स्थित हिरन नदी के घाट का औचक निरीक्षण कर दो ट्रेक्टर रेत मय टैक्टर ट्राली के जप्त की गई।

    तहसीलदार मझौली श्यामनंदन चंदेले के अनुसार निरीक्षण के दौरान पूछताछ करने पर बताया गया कि पौंडा राजस्व निरीक्षक मंडल के अंतर्गत ग्राम मलहना स्थित हिरन नदी के घाट से सिहोरा के किसी टूटू पांडे द्वारा रेत निकाली जा रही थी। उन्होंने बताया कि रेत से भरे जप्त किये गये ट्रेक्टर में एक ग्राम मलहना के ही राजेन्द्र पटैल का। उन्होंने बताया कि दोनों ट्रेक्टर को गोसलपुर पुलिस थाना के सुपुर्दगी में दे दिया गया है।

 

 

Related posts

पत्थरबाजी सामान्य अपराध नहीं सजा के लिए बनेगा कड़ा कानून

Nishpaksh

MP कोरोना अपडेट: गुजरात से भेजे गए ऑक्सीजन के टेंकर को बीजेपी नेताओं ने इंदौर में रोककर घंटो पूजा-पाठ कर फोटो सेशन के बाद किया रवाना

Nishpaksh

प्रधानमंत्री के उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी राशि नमामि गंगे मिशन को समर्पित

Nishpaksh

Leave a Comment