अवैध रूप से निकाली गई दो ट्रेक्टर व रेत जप्त,मलहना घाट पर हिरन नदी के घाट का मामला
जबलपुर/ मझौली – देशभर के प्राकृतिक संसाधनों को गिद्ध की तरह नोचने वाले माफिया अपने सियासी रसूख की बदौलत खुलेआम नदियों का सीना चीर कर रेत का अंधाधुंध अवैध खनन करते रहते हैं। यही हाल जबलपुर जिले के हिरन नदी के आस पास का है इन दिनों जिले के मलहना गांव के आसपास की शिकायतें भी सामने आ रही थी।
शिकायतों के निराकरण करने और रेत के अवैध उत्खनन को रोकने तहसीलदार मझौली द्वारा ग्राम मलहना स्थित हिरन नदी के घाट का औचक निरीक्षण कर दो ट्रेक्टर रेत मय टैक्टर ट्राली के जप्त की गई।
तहसीलदार मझौली श्यामनंदन चंदेले के अनुसार निरीक्षण के दौरान पूछताछ करने पर बताया गया कि पौंडा राजस्व निरीक्षक मंडल के अंतर्गत ग्राम मलहना स्थित हिरन नदी के घाट से सिहोरा के किसी टूटू पांडे द्वारा रेत निकाली जा रही थी। उन्होंने बताया कि रेत से भरे जप्त किये गये ट्रेक्टर में एक ग्राम मलहना के ही राजेन्द्र पटैल का। उन्होंने बताया कि दोनों ट्रेक्टर को गोसलपुर पुलिस थाना के सुपुर्दगी में दे दिया गया है।