



17 अप्रैल को दमोह उपचुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं जहां बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है। यह सीट बीजेपी के लिए किसी भी प्रकार के नफा-नुकसान को परिभाषित नहीं करती लेकिन बीजेपी के लिए यह सीट जीतना अब प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। दमोह उपचुनाव में बीजेपी की सबसे बड़ी समस्या कार्यकर्ताओं का बिखराव है जिसे सीएम शिवराज सिंह भी समझ चुके हैं। जिस वजह से उन्होंने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक के एक बाद एक ट्वीट करके बीजेपी के कार्यकर्ताओं को घर बाहर निकलने का आह्वान किया।
दमोह– जैसे-जैसे दमोह उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे रोमांच बढ़ता जा रहा है। बीजेपी के सभी शीर्ष नेता दमोह में डेरा डाले हुए हैं और सीएम शिवराज खुद सभा पर सभा करते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि बीजेपी से मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्य मंत्री उमा भारती, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, मध्यप्रदेश के उर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित शिवराज कैबिनेट के लगभग सभी मंत्री और बीजेपी के कई विधायक चुनावी सभाओं में शामिल हो रहे हैं। लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी ने अभी तक मैदान में नहीं उतारा इसके पीछे के कारणों का तो पता नहीं लेकिन बीजेपी के जहन में एक बात जरुर होगी कि ज्योतिरादित्य की बागी वाली छवि के चलते कहीं उनकी रैली या सभा से बीजेपी को नुकसान न हो जाए।
दमोह बीजेपी में राहुल सिंह लोधी के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही बीजेपी में दरार देखने को मिल रही थी। सत्ता के गलियारों में यह भी चर्चा थी कि हो सकता है जयंत मलैया कांग्रेस के टिकट पर उपचुनाव में मैदान में उतर सकते हैं। हालांकि बीजेपी आलाकमान की समझाइश के बाद ऐसा कुछ नहीं हुआ और बीजेपी ने समय रहते अपने रूठे नेताओं को मना लिया। उपचुनाव में बीजेपी के प्रचार पर गौर करें तो लोकल के कार्यकर्ताओं ने अपने हथियार डाल दिए। ऐसा लग रहा है जैसे राहुल को जिताने के लिए बीजेपी के शीर्ष नेता जिनमें सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और उनकी कैबिनेट के अलावा सिर्फ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ही मेहनत कर रहे हैं। बीजेपी के कार्यकर्ताओं के जोश को देखकर सीएम शिवराज भी थोड़े नाराज से दिखे और उन्होंने अपनी बात सोशल मीडिया के माध्यम से कह डाली।
सीएम के ट्वीटस-
पहला ट्वीट दोपहार 3 बजकर 27 मिनिट पर
दूसरा ट्वीट दोपहर 3 बजकर 30 मिनिट पर
भारत में केवल @BJP4India ही ऐसी पार्टी है जिसका एक सामान्य कार्यकर्ता मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जैसे पद तक पहुँच सकता है। कार्यकर्ता इस पार्टी की आत्मा हैं।: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #BJP4Damoh
तीसरा ट्वीट दोपहर 3 बजकर 34 मिनिट पर
मेरे प्रिय कार्यकर्ता मित्रों, आप अपनी ताकत समझिए! मैं गरीबों को संबल योजना का लाभ दे पा रहा हूँ, तो आपके कारण! मैं जनता को सस्ती दरों पर अनाज दे रहा हूँ, तो आपके कारण! गुंडे-बदमाशों का प्रदेश से सफाया हो रहा है, तो आपके कारण!: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #BJP4Damoh
चौथा ट्वीट दोपहर 3 बजकर 38 मिनिट पर
यह कांग्रेस नहीं, @BJP4MP है! यहाँ कार्यकर्ताओं को मान और सम्मान दिया जाता है। पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता का योगदान है इसे खड़ा करने में! मैं आपको वचन देता हूँ कि आप सभी का मान-सम्मान किसी भी कीमत पर कम नहीं होने दूंगा!: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #BJP4Damoh
पांचवां ट्वीट दोपहर 3 बजकर 39 मिनिट पर
कमल हमारी शान है, कमल हमारी पहचान है! केवल राहुल लोधी जी ही नहीं, सभी कार्यकर्ता यह चुनाव लड़ रहे हैं! हर बूथ अध्यक्ष यह चुनाव लड़ रहा है, इसलिए जी और जान से इस चुनाव में जुट जाओ!: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #BJP4Damoh
छटवां ट्वीट दोपहर 3 बजकर 50 मिनिट पर
अगर हमने बूथ जीता, तो समझो चुनाव जीता! कांग्रेस के नेतृत्व में कभी दमोह का विकास नहीं हो सकता। जनता का कल्याण और इस क्षेत्र का विकास केवल @BJP4MP के नेतृत्व में हो सकता है।: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #BJP4Damoh
सातवां ट्वीट दोपहर 3 बजकर 51 मिनिट पर
प्यार से यदि मनाया जाए तो पत्थर भी पिघल जाता है। सभी कार्यकर्ता बाहर निकलें, अधिक से अधिक लोगों को @BJP4MP के जीतने के लाभ बताएँ! उन्हें भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए अनुरोध करें।: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #BJP4Damoh