



निष्पक्ष समाचार : माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं के सप्लीमेंट्री का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हाईस्कूल पूरक परीक्षा में 85,321 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 57,650 परीक्षार्थी पास हुए। हाईस्कूल का रिजल्ट 68.06% है। वहीं, हायर सेकेंडरी सप्लीमेंट्री एग्जाम में 90,151 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसका रिजल्ट 73.61% है।