Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
क्राइमताज़ा खबर

मध्य प्रदेश के जिले रायसेन में पत्नी की याद में टॉवर पर चढ़ा युवक।

रायसेन एमपी। जिले के सलामतपुर में गुरुवार को एक युवक पत्नी के 6 महीने बाद भी मायके से नहीं लौटने पर नाराज होकर बीएसएनएल मोबाइल टावर पर चढ़ गया। पत्नी को वापस बुलाने की मांग करने लगा। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत व पुलिस की सूझबूझ से युवक को नीचे उतारा। मामला सलामतपुर थाना अंतर्गत आने वाले चौकी क्षेत्र का है।

 

जानकारी अनुसार, सलामतपुर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी अंतर्गत अम्बाड़ी गांव के विष्णु वंशकार की पत्नी 6 महीने पहले नाराज होकर मायके चली गई थी।

 

पत्नी के नहीं आने से दुखी होकर युवक बीएसएनएल के मोबाइल टावर पर चढ़ गया। फिल्मी अंदाज में उसने शोर मचाकर पत्नी को वापस बुलाने की मांग की। शोर शराबा सुनकर मौके पर भीड़ लग गई।

 

चौकी पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। लोगों की मदद एवं पुलिस की सूझबूझ से युवक को समझा बुझाकर नीचे उतारा। चौकी प्रभारी बीरबल सिंह ने बताया कि सांची जनपद के अंबाडी गांव निवासी युवक विष्णु बंशकार की पत्नी 6 महीने पहले पति-पत्नी के बीच किसी विवाद को लेकर मायके बाबछिया चली चली गई थी।

 

और तब से ही मायके में ही रह रही है। इसके बाद से युवक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इसी के चलते गुरुवार को ढोलाघाट पर लगे बीएसएनएल मोबाइल टावर पर जा चढ़ा। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

 

कहीं युवक ऊपर से कूद ना जाए, इसीलिए पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह लोगों की मदद से युवक को समझाया। उसे आश्वासन दिया।।

Related posts

विधायक ने खोली शिक्षा की पोल: सांसद आदर्श ग्राम के हाई स्कूल के बच्चे नहीं बता पाये सीएम,पीएम का नाम

Nishpaksh

समिति पदाधिकारियों सहित सभी जिम्मेदारों पर होगी गबन और धोखाधड़ी की कार्रवाई

Nishpaksh

सिंगौरगढ़ क्षेत्र को नेशनल ट्राईबल टूरिज्म हब के रुप में करें विकसित – राष्ट्रपति कोविन्द

Nitin Chaubey

Leave a Comment