पन्ना – जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्र द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार हीरा खनन परियोजना मझगवां में खनन कार्य जारी रखा जाएगा। राज्य सरकार ने इस परियोजना की लीज में 20 वर्ष की वृद्धि की है। इस संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी मध्यप्रदेश द्वारा कहा गया है कि शासन द्वारा लीज में वृद्धि करने इस स्वीकृति को आगे बढाने का प्रकरण राज्य वन्यप्राणी बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत है।
खनन का कार्य नवीन न होने और वन्य प्राणियों एवं उनके रहवास पर प्रतिकूल प्रभाव न पडने से चालू कार्य को तब तक के लिए संचालित होने दिया जाए जब तक की राष्ट्रीय वन प्राणी बोर्ड द्वारा इस संबंध में को निर्णय नही लिया जाता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर ने मुख्य प्रबंधक हीरा खनन परियोजना मझगवां को निर्देश दिए हैं कि नियमानुसार हीरा उत्खनन का कार्य चालू किया जाए।