भोपाल। होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने की दिशा में मध्य प्रदेश सरकार आज एक कदम और आगे बढ़ गयी। गुरुवार को मध्य प्रदेश विधानसभा में इस संबंध में अशासकीय संकल्प पेश किया गया। जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी मिल गयी है। सरकार के इस प्रस्ताव को विपक्ष का भी साथ मिला है। विधानसभा में मंजूरी के बाद अब ये प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा। केंद्र से मंजूरी के बाद होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम कर दिया जाएगा।
इससे पहले शिवराज सरकार ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति के नाम पर रखा था। इसके अलावा राज्य सरकार ने इंदौर स्थित भमवरकुआ चौराहे का नाम बदलकर टांट्या भील के नाम पर कर चुकी है।