



बटियागढ़ :– बटियागढ़ में चल रहे सकल श्री तारण तरण दिगंबर जैन समाज द्वारा नवनिर्मित श्री सम्यकज्ञान चैत्यालय में तीन दिवसीय जिनवाणी अस्थाप, वेदी प्रतिष्ठा, कलशारोहण, वेदी सूतन एवं तिलक महामहोत्सव के आयोजन में सोमवार को बड़े ही धूमधाम से उच्च शिखर युक्त चैत्यालय में वेदी पर श्री तारण तरण अध्यात्म वाणी का अस्थाप का कार्यक्रम हुआ।
साथ ही भव्य चल समारोह निकला यह चल समारोह जैन मंदिर बटियागढ़ के बस स्टेंड, नयाबाजार, रेस्टहाउस और विभिन्न मार्गों से होते हुए सम्पन्न हुआ जिसमे जैन समाज के लोगो के साथ साथ बटियागढ़ नगर के लोग भी बड़े उत्साह के साथ सम्मिलित हुये।
बटियागढ़ नगर से पूर्व भजपा दमोह जिला अध्यक्ष नरेंद्र ब्यास, जिला पंचायत सदस्य राव ब्रजेन्द्र सिंह केरवना, भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल शुक्ला, दमोह से रतनचंद जैन बटियागढ़ जैन समाज अध्यक्ष बाबूलाल जैन, प्रशांत जैन, आशीष जैन आदि समस्त जैन समाज एबं बटियागढ़ के बरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति रही।
तिंदुआ वाले जैन परिवार के द्वारा मेला नायक की प्रथम बोली एक लाख पचहत्तर हजार रूपये लगाकर ध्वजारोहण किया और महा महोत्सव के नायक बने जिसमें तिंदुआ वाले जैन परिवार के सभी सदस्य वीरेंद्र कुमार/श्रीमती रेखा जैन, सुनील कुमार/श्रीमती कल्पना जैन, अनिल कुमार/श्रीमती वर्षा जैन, अभिषेक, अनुभव, वैभव, आयुषी, श्रद्धा एवं समस्त तिंदुआ वाला जैन परिवार की उपस्थिति रही।
न्यूज स्त्रोत : बद्री विश्वकर्मा बटियागढ़