बेटे की हरकतों से नाराज़ छिंदवाड़ा के 50 वर्षीय किसान ओम नारायण ने अपनी जायदात का आधा हिस्सा अपने कुत्ते जैकी के नाम कर दिया जबकि आधा हिस्सा अपनी दूसरी पत्नी चंपा के नाम किया।
छिंदवाड़ा- बेटे की हरकतों से नाराज़ छिंदवाड़ा के 50 वर्षीय किसान ओम नारायण ने अपनी जायदात का आधा हिस्सा अपने कुत्ते जैकी के नाम कर दिया जबकि आधा हिस्सा अपनी दूसरी पत्नी चंपा के नाम किया ।
किसान ने कानूनी शपथ पत्र बनाकर अपने पालतू कुत्ते को वारिस घोषित किया है । वसीयत में में किसान ओमनारायण ने लिखा की वह वर्तमान में अपनी दूसरी पत्नी चंपा के साथ खुशी-खुशी रहता है और उनका एक पालतू कुत्ता भी परिवार में साथ रहता है। किसान ओमनारायण ने वसीयत में इन ओमनारायण से ऐसी आशंका जाहिर की है की उसके मरने के बाद उनकी दूसरी पत्नि चंपा और कुत्ता जैकी लावारिस हो सकते हैं।
किसान ओमनारायण ने वसीयत में लिखा की उसके मरने के बाद उसकी जायजाद का मालिक या स्वीमी उसकी दूसरी पत्नि चंपा और श्वान जैकी को माना जाए।